माध्यमिक शाला पिपलावंड के शिक्षक श्री नरहरदेव जुर्री के द्वारा दिनांक 25 सितंबर 2025, गुरुवार को भव्य न्योता भोज का आयोजन किया गया। यह आयोजन माध्यमिक शाला पिपलावंड एवं प्राथमिक शाला पिपलावंड के प्रांगण में संपन्न हुआ।

भोज कार्यक्रम में आसपास के शिक्षकों, अभिभावकों, सहकर्मी कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने ससम्मान अपनी उपस्थिति दर्ज की। शिक्षक जगत में सौहार्द और सहयोग की परंपरा को जीवित रखने के उद्देश्य से आयोजित इस भोज में शिक्षकों ने एक-दूसरे से आत्मीय संवाद स्थापित कर वातावरण को और भी आनंदमय बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत वंदन के साथ हुई। अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए श्री नरहरदेव जुर्री ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सहकर्मियों और समाज का साथ ही किसी भी शिक्षक की असली पूँजी है।

भोजन में ग्रामीण परंपरा की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेते हुए सभी ने आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल पेश की।










