
संकुल केंद्र पिपलावंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदपुरा तथा ग्राम पंचायत पिपलावंड में दिनांक 7 दिसंबर 2025, दिन रविवार को उल्लास साक्षरता परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान दोनों ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने अत्यंत उत्साह और ऊर्जा के साथ अपनी सहभागिता निभाई। ग्रामीणों की भारी उपस्थिति ने साक्षरता के प्रति बढ़ते जागरूकता स्तर और सीखने की चाह को प्रदर्शित किया।
उल्लास साक्षरता परीक्षा के संचालन में संकुल प्राचार्य श्री रमेश शुक्ला तथा संकुल समन्वयक श्री देमन लाल कश्यप की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। उन्होंने पूरे आयोजन की सतत निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया कि परीक्षा अनुशासन, समयबद्धता और सुचारू व्यवस्था के साथ संपन्न हो। संकुल प्राचार्य द्वारा परीक्षा केंद्रों का अवलोकन किया गया और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित भी किया गया।
परीक्षा को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने में संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विशेष योगदान निभाया। शिक्षकों ने न केवल परीक्षा की तैयारी में सहयोग दिया, बल्कि परीक्षार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन, पंजीयन प्रक्रिया में सहायता और परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके समर्पण और सहयोग से संपूर्ण आयोजन सहज, व्यवस्थित और प्रभावी रूप से सम्पन्न हुआ।
उल्लास साक्षरता परीक्षा ने ग्राम पंचायत नंदपुरा और पिपलावंड में साक्षरता मिशन को नई ऊर्जा प्रदान की है। ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी यह दर्शाती है कि समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक परिवर्तन तेजी से बढ़ रहा है।










