जगदलपुर:- शहर सीमा से निकट ग्राम कालीपुर, 15 अगस्त — स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ग्राम कालीपुर स्थित कोसोमुंडा शिव मंदिर के समीप धोबी समाज के लिए चिन्हांकित भूमि पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धोबी समाज के प्रतिनिधि मंडल, वरिष्ठजन, महिलाएं, युवा एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए l

सुबह 8 बजे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके साथ ही “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज की एकजुटता, शिक्षा और विकास की दिशा में निरंतर प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह चिन्हांकित भूमि आने वाले समय में सामुदायिक भवन एवं सामाजिक कार्यों का केंद्र बनेगी, जो समाज की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी — अध्यक्ष बलदेव नागे, उपाध्यक्ष देवेंद्र नागे, सचिव हुमेंद्र नागे, सह सचिव गजेंद्र नागे, कोषाध्यक्ष हिरामन नागे, सलाहकार समिति से पीलू नागे, कुशलचंद्र नागे, अमल नागे, अनतराम नागे, राजेंद्र नागे, समाज सेठिया लालमनि नागे, नाइक लखन नागे, पाइक दशरथ नागे तथा सभी सामाजिक बंधु एवं बांधव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और नारों के माध्यम से देश प्रेम का संदेश दिया। अंत में समाज के सदस्यों ने मिठाई वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं साझा की और राष्ट्र तथा समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्प लिया।










